सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरों ने तोड़ दिए सीसीटीवी कैमरे, नहीं हो सका खुलासा

  • सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी की नीयत से तोड़े गए सीसीटीवी कैमरे
  • कई माह पूर्व सर्राफा व्यापारी के घर में भी हो चुकी है बड़ी चोरी

शाहाबाद, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के बासित नगर रोड पर ज्वेलर्स दुकान में चोरी की नियत से सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए हैं। इससे पूर्व भी सोने चांदी व्यापारी के यहां कई लाख रुपए की बड़ी चोरी हो चुकी है, जिसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

बता दें कि कस्बे में चोरों के हौसले बुलंद है। अभी ताजा मामला नगर के बेझा रोड गौशाला के निकट राकेश राठौर की ज्वेलर्स की दुकान के कुछ अज्ञात चोरों द्बारा सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले। हालांकि चोरी नहीं कर सके। सुबह 10 बजे जब राकेश अपनी दुकान खोलने आय तो दुकान पर लगे कैमरे टूटे देखे। जब सीसीटीवी फुटेज निकाली गई, जिसमें दो युवक एक युवक हेलमेट पहने था तथा दूसरा युवक कपड़े से अपने मुंह को ढके हुए है कैमरे तोड़ते दिखाई दे रहे थे।

घटना की सूचना राकेश राठौर ने पुलिस को दी। इससे छह माह पूर्व राकेश राठौर के बरुआ बाजार स्थित आवास पर 16 लाख की चोरी हो चुकी है जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर सकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई