मोतीगरपुर.सुलतानपुर। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक घर में सेंध लगा कर पचास हजार रुपये की नगदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। हल्ला गुहार पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। गुरुवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए संदिग्ध युवक को इलाज के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक मोतीगरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मुकेश प्रजापति परिजनों के साथ बुधवार की रात अपने मकान में सो रहा था। रात करीब 3 बजे खटपट की आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई। कमरे के अंदर जाकर छानबीन की तो सारा सामान बिखरा हुआ देखकर उसके होश उड़ गए। हल्ला गुहार मचाने पर परिवार के सदस्यों के साथ ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। चोरो ने घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर पचास हजार रुपए व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। ग्रामीणों ने चोरों की तलाश शुरू की तो गांव के बाहर गन्ने के खेत में एक संदिग्ध युवक दिखाई पड़ा। जिसके पास से पेचकस समेत अन्य सामान भी बरामद हुए। गुस्साई भीड़ ने संदिग्ध युवक की पिटाई करते हुए घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सीएचसी मोतीगरपुर भेजवाया। इस बाबत पर थानाध्यक्ष मोतीगरपुर राजकुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।