अलीगढ में रहकर कासगंज में देते थे लूट की वारदात को अंजाम, चार लुटेरे गिरफ्तार

  • गंजडुंडवारा, एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो लूट की घटनाओ का किया खुलासा
  • कब्जे से लूट की 2.38 रुपए की नकदी, दो मोबाइल, एक बाइक, एक तमंचा बरामद

कासगंज। शनिवार को जिले की गंजडुंडवारा थाना पुलिस, एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट की दो घटना का खुलासा किया है। चार लुटेरों को गिरफ्तार उनके कब्जे से लूटी गई नकदी में से 2 लाख 38 हजार रूपए की नकदी के अलावा दो मोबाइल, एक तमंचा और एक बरामद की है। पुलिस ने लुटेरों को पूछतांछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से लुटेरों को जेल भेजा गया है।लुटेरे अलीगढ में रहकर कासगंज में लूट की घटनाओ को अंजाम देते थे। एएसपी राजेश भारती ने पुलिस सभागार में लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया की नो मार्च को संजीव कुमार मिश्रा निवासी ग्राम खिलोरा को उस समय लूट का शिकार बनाया, जब वह पटियाली कस्बे से खाद की दुकान को बंद कर घर जा रहे थे, तभी बूढी गंगा के समीप दो अज्ञात लुटेरे बैग को छीन कर भाग गए। जिसमें दुकान की चाबी और पैसे रखे हुए थे। वहीं गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के नगला बरैठी निवासी मुहम्मद अयूब पुत्र अब्दुल रज्जाक 27 मार्च को स्टैट बैंक से रुपए निकाल कर घर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में सुजावलपुर के समीप लुटेरे थैला लूट कर भाग गए थे। दोनो लूट की घटनाए पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। एसपी अंकिता शर्मा ने लूट की घटनाओ के खुलासे के लिए गंजडुंडवारा थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम को लगाया था। टीम ने 29 मार्च की अल्प सुबह ढपाली तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते से चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछतांछ में लुटेरे शिशुपाल, राजू, मकरकंद, बौबी निवासी बल्हारपुर थाना सिढपुरा हाल निवासी सवलपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ बताया है। लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने दोनों लूट की घटनाओ में लूटी गई नकदी में से 2 लाख 38 हजार रूपए की नकदी बरामद कर एक बाइक, एक तमंचा दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपी ने दोनों घटनाओ को कबूल किया है। लुटेरों ने बताया कि वह पहले कासगंज जिले में ही रहते थे, अब वह अलीगढ में रहने लगे हैं। यहां आकर लूट की वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं। एएसपी ने बताया कि ये शातिर लुटेरे हैं। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में अपराधिक मामले में दर्ज हैं। चारों अलीगढ में रहते थे और यहां आकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। चारों को पूछतांछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई