ट्राई साइकिल मिलते ही खिल उठे दिव्यांगजनों की चेहरे, सहायता शिविर में 60 ट्राई साइकिलों का हुआ वितरण

भास्कर ब्यूरो

हरदोई। जिले के सण्डीला के विकास खंड परिसर में दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक अलका सिंह अर्कवंशी और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। इस कार्यक्रम में 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हीलचेयर, 10 जोड़ी बैसाखी, 4 स्मार्ट कैन और 5 वाकिंग स्टिक का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता ने भी सरकार की ओर से दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

कार्यक्रम का कुशल संचालन खंड विकास अधिकारी संडीला द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। लाभार्थियों ने उपकरण प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की और सरकार एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई