पिछली जंग में पाकिस्तानी हमलों की जद में रहे ये भारतीय शहर, देखिये लिस्ट…

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी 1965, 1971 और 1999 में दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं। इस बार भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष का माहौल बन गया है।

पहलगाम हमले का लिया गया बदला

भारतीय सेना ने यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने सीमित और सटीक हमला करते हुए आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह खत्म कर दिया।

सिर्फ आतंकियों पर कार्रवाई, पाक सेना को नुकसान नहीं

सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह हमला बेहद संयमित था और केवल आतंकवादियों के ढांचों को ही निशाना बनाया गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की किसी भी पोस्ट पर हमला नहीं किया। हालांकि, इसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल दागे गए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते नाकाम कर दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच यह कोई नई तनातनी नहीं है। पहले भी पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमले किए हैं, खासकर 1965, 1971 और 1999 के युद्धों के दौरान।

1965 का युद्ध: जम्मू-कश्मीर से शुरू हुआ संघर्ष

1965 में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर स्थानीय विद्रोहियों को उकसाया, जिससे सीमावर्ती झड़पें शुरू हुईं और युद्ध छिड़ गया। इस दौरान पाकिस्तान ने अमृतसर, कच्छ, अखनूर और सियालकोट से सटे इलाकों में हमले किए। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया।

1971 का युद्ध: दोनों मोर्चों पर हमला

1971 का युद्ध मुख्यतः बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) की आजादी को लेकर हुआ था। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान ने भारत के पश्चिमी मोर्चे पर भी हमले किए। 3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने अंबाला, अमृतसर, आगरा, भटिंडा, श्रीनगर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे शहरों के एयरबेस पर हवाई हमले किए। यह युद्ध 13 दिन चला और अंत में बांग्लादेश के गठन के साथ समाप्त हुआ।

1999 का कारगिल युद्ध: ऊंची पहाड़ियों पर कब्जे की कोशिश

1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने कश्मीर के कारगिल, द्रास और बटालिक इलाकों में घुसपैठ की और ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा करने की कोशिश की। हालांकि इस युद्ध में बड़े शहरों पर हमला नहीं हुआ, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी गोलाबारी और हवाई हमले हुए थे।

यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा : बारातियों से भरी बस पलटी, 20 घायल, 5 की हालत गंभीर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें