Archita Phukan समेत इन भारतीय सुंदरियों ने पॉर्न इंडस्ट्री में मचाया तहलका…नाम जानकर उड़ जायेंगे होश

  असम की अर्चिता फुकन ने जब एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखने की अनाउंसमेंट की, तो पूरे देश में मानो एक भूचाल सा आ गया. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सर्च करने लगे, गूगल ट्रेंड्स में उनका नाम चढ़ने लगा और अचानक एक गुमनाम चेहरा राष्ट्रीय चर्चाओं का हिस्सा बन गया. अर्चिता की यह नई राह कई लोगों के लिए चौंकाने वाली है, लेकिन उनके सफर को गौर से देखें तो ये बदलाव एक लम्बे समय से आकार ले रहा था. अर्चिता फुकन ने शुरुआत इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर की थी. उनके वीडियो में ग्लैमर, बोल्डनेस और कॉन्फिडेंस था, जिसने देखते ही देखते उन्हें एक उभरते हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में खड़ा कर दिया. हालांकि, उनके कंटेंट को लेकर पहले ही आलोचनाएं शुरू हो चुकी थी. कई लोगों ने उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया. लेकिन अब जब उन्होंने खुलकर एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में आने की बात कही है, तो वही आलोचक दबी ज़बान से कह रहे हैं- अब तो रील्स क्या, यह तो उससे कहीं आगे बढ़ गई हैं.’
क्या अर्चिता फुकन पहली भारतीय एडल्ट स्टार
लेकिन सवाल यह भी है – क्या अर्चिता फुकन पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने विदेशी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का फैसला लिया है? बिलकुल नहीं. भारत से पहले भी कई महिलाएं इस ग्लोबल इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी हैं, जिन्होंने दुनिया भर में न सिर्फ पहचान बनाई, बल्कि अपार कमाई भी की. आइए नज़र डालते हैं उन भारतीय मूल की एडल्ट स्टार्स पर जिनकी कहानियां चर्चा और विवाद दोनों का हिस्सा रही हैं.

सनी लियोनी

भारत या भारतीय मूल की एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस की बात हो और सनी लियोनी का नाम न आए, ऐसा संभव नहीं. सनी ने अपने करियर की शुरुआत एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से की थी, और उनकी लोकप्रियता इतनी तेज़ी से बढ़ी कि वे अमेरिका की टॉप पॉर्न स्टार्स में गिनी जाने लगीं. उन्होंने आर्थिक मजबूरियों के चलते इस क्षेत्र में कदम रखा था. लेकिन भारत में ‘बिग बॉस’ के ज़रिए प्रवेश के बाद उनका करियर पूरी तरह से बदल गया. आज वह एक स्टैब्लिश बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और भारतीय समाज ने भी उन्हें अपेक्षाकृत खुलकर स्वीकार किया है.  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

प्रिया अंजली राय नई दिल्ली में जन्मी प्रिया अंजली राय को एक अमेरिकी दंपति ने गोद लिया था और वे मात्र दो साल की उम्र में अमेरिका चली गईं. उन्होंने 2007 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एंटर किया और 2013 में रिटायर हो गईं. उस दौरान वह अमेरिका की सबसे चर्चित और लोकप्रिय एडल्ट स्टार्स में गिनी जाती थी. प्रिया की कहानी भारत और पश्चिमी दुनिया के बीच की उस दूरी को दर्शाती है, जिसे एक महिला ने अपने हौसले से पाटा.  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Priya Rai 🔵 (@priya_rai_xoxo)

अंजली कारा

अंजली कारा का जन्म भी भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था. उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ परफॉर्मर के रूप में ही नहीं, बल्कि निर्देशक के तौर पर भी पहचान बनाई. कुछ ही सालों में वे इंग्लैंड में इस इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन गईं. 2007 तक वह एक्टिंग करती रहीं और फिर निर्देशन में हाथ आजमाने लगी. अंजली उन चुनिंदा भारतीय मूल की महिलाओं में हैं, जिन्होंने एडल्ट कंटेंट मेकिंग को तकनीकी और आर्टिस्टिक रूप से भी समझा और विकसित किया.  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Anjali Kara (@anjalikara_arouse.vip)

ली जे

ली जे, जिनका असली नाम लिया जोशी माना जाता है, भारतीय मूल की एक अन्य एडल्ट स्टार हैं जिन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में इस इंडस्ट्री में प्रवेश किया था. उन्होंने अपने बोल्ड परफॉर्मेंस और कैमरे के सामने सहजता के कारण बहुत जल्दी ख्याति हासिल कर ली.

जेडी जेवेल

हैदराबाद में जन्मीं जेडी जेवेल ने 21 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनका बचपन भारत में ही बीता और बाद में वे इंग्लैंड शिफ्ट हो गईं. ऐसा भी कहा जाता है कि वह भारत की उन शुरुआती महिलाओं में से थीं जिन्होंने भारत में एडल्ट वेबसाइट्स की शुरुआत की। यानी वे सिर्फ परफॉर्मर ही नहीं थीं, बल्कि डिजिटल पोर्नोग्राफी के तकनीकी विस्तार में भी शामिल थी.

डेस्टिनी डेविले

डेस्टिनी डेविले का असली नाम शबिना बताया जाता है. उन्होंने इंग्लैंड में रहकर इस इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और पहचान बनाने के लिए अपना नाम बदल लिया. आज वे भारतीय मूल की सबसे चर्चित एडल्ट स्टार्स में गिनी जाती हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु