साल 2025 में इन फिल्मों का रहा धमाल! एक ने थिएटर्स में खूब रुलाया

Top Bollywood Movies in 2025 : साल 2025… बॉलीवुड फिल्में के लिए काफी शानदार रहा। साल की शुरूआत एक्शन फिल्म ने दर्शकों को एंटरटेन किया, साल के मध्य में छावा जैसी हिस्टोरिकल फिल्मों ने काफी उथल-पुथल मचाई, फिर साल के अंत में फिल्म सैयारा ने दर्शकोें में रोमांस भर दिया, तो साल गुजरते-गुजरते फिल्म धुरंधर ने थ्रिलर एक्शन से सभी को चौंका दिया। एक्शन, हिस्टोरिकल ड्रामा, रोमांस और स्पाई थ्रिलर ने दर्शकों को थिएटर खींच लाया। साल के आखिर तक कई फिल्में 500-1000 करोड़ क्लब में पहुंच गईं।

हम यहां साल 2025 की तीन उन फिल्मों की बात कर रहे हैं, जिनमें एक फिल्म ने देश में ऐसी उथल-पुथल मचाई कि लोगें ने दंगे और प्रदर्शन किए। वहीं , दूसरी फिल्म ने रिलीज होते ही थिएटर्स में प्यार की बारिश कर दी। फिल्म को देखकर दर्शक थिएटर्स के अंदर ही रोने लगे और पूरे देश में प्यार के कसीदे पढ़े जाने लगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं साल 2025 की फिल्म छावा, सैयारा और धुरंधर की।

साल 2025 में इन फिल्मों का रहा धमाल

छावा (Chhaava) – विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा है जो छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है। ये फिल्म साल 2025 की फरवरी में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 805-809 करोड़ कमाई की। ग्रैंड विजुअल्स, परफॉर्मेंस और नेशनल प्राइड ने इसे ब्लॉकबस्टर बनाया।

सैयारा (Saiyaara) – मोहित सूरी की फिल्म सैयारा एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसने नए स्टार्स अहान पांडे और अनीता पड्डा को लॉन्च किया। ये फिल्म साल 2025 की जुलाई में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 570-575 करोड़ की कमाई की थी। इस रोमांटिक म्यूजिक और इमोशनल स्टोरी ने युवाओं को आकर्षित किया और लोगों ने फिल्म को खूब प्यार दिया। इस फिल्म के रिलीज होते ही थिएटर्स में युवाओं का क्रेज देखने को मिला, जो कोरोना के बाद से फीका पड़ गया था। युवा थिएटर्स के अंदर फिल्म देखने के दौरान इमोशनल होकर फूट-फूट कर रोने लग रहे थे। ये इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट फिल्म साबित हुई।

धुरंधर (Dhurandhar) – निर्देशक आदित्य धर की धुरंधर एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने लीड रोल किया, साथ ही इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने निगेटिव रोल प्ले किया है। ये फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज हुई, ये साल की नंबर 1 हिंदी फिल्म बनी। इस फिल्म वर्ल्डवाइड 1000+ करोड़ (कुछ सोर्स में 1065-1200 करोड़ तक अनुमान) का कलेक्शन किया। एक्शन सीक्वेंस, साउंडट्रैक और हॉलिडे सीजन ने इस फिल्म को सुपरहिट बनाया।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में सीएम योगी के ‘जय श्री राम’ का जवाब ‘जय महाराष्ट्र’, संजय राउत ने कहा- ‘शिंदे गुट है अमित शाह की शिवसेना’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें