1 जून से महंगी होंगी ये कारें, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी पसंदीदा मॉडल की कीमत…

अगर आप मर्सिडीज-बेंज की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो जल्द फैसला लेना ही बेहतर होगा, क्योंकि कंपनी ने अपने सभी मौजूदा मॉडलों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जानकारी दी है कि यह कीमतों में बढ़ोतरी दो चरणों में लागू की जाएगी — पहला चरण 1 जून 2025 से और दूसरा 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा।

कितनी बढ़ेगी कीमत?

मर्सिडीज-बेंज ने बताया कि सभी मॉडलों की कीमत में औसतन 1.50% की वृद्धि की जा रही है।

  • C-क्लास जैसी एंट्री-लेवल लग्जरी कार पर ₹90,000 तक की बढ़ोतरी हुई है। इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत अब ₹60.3 लाख होगी।
  • वहीं, मर्सिडीज की सबसे प्रीमियम सेडान Maybach S-Class की कीमत में ₹12.20 लाख तक का इजाफा हुआ है, जिससे इसकी नई कीमत ₹3.60 करोड़ पहुंच गई है।
  • GLE, GLS, EQB और E-Class जैसे लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में भी चरणबद्ध तरीके से वृद्धि की जाएगी।

कीमतों में इजाफे की वजह क्या है?

कंपनी के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर के अनुसार, इस फैसले के पीछे मुख्य वजह रुपये की गिरती वैल्यू और आयात लागत में इज़ाफा है। चूंकि मर्सिडीज की गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले कई कलपुर्जे विदेशों से आयात किए जाते हैं, इसलिए डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से लागत काफी बढ़ गई है।

ग्राहकों के लिए फाइनेंस विकल्प भी मौजूद

बढ़ती कीमतों के असर को कम करने के लिए मर्सिडीज-बेंज की फाइनेंशियल सर्विस यूनिट (MBFS) की ओर से कई तरह के फाइनेंस और कस्टमाइज्ड लोन विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे ग्राहक आसान ईएमआई में गाड़ी खरीद सकेंगे और कीमतों में बढ़ोतरी का असर कम महसूस होगा।

क्या करें ग्राहक?

अगर आप मर्सिडीज खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 1 जून 2025 से पहले गाड़ी खरीदना फायदेमंद रहेगा, क्योंकि इसके बाद कीमतों में बड़ा इजाफा होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: PAK में तबाही : जैसलमेर में स्कूल-एयरपोर्ट बंद,10 पॉइंट्स में पढ़ें फुल रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें