
नई दिल्ली : प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो के साथ लंबी अवधि की साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत मैडॉक की आने वाली 8 बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
इस लिस्ट में शामिल हैं:
- जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी’ (29 अगस्त सिनेमाघरों में रिलीज)
- ‘शिद्दत 2’
- ‘बदलापुर 2’
- श्रीराम राघवन निर्देशित और अगस्त्य नंदा अभिनीत ‘इक्कीस’
इसके अलावा, अन्य कई फिल्मों की घोषणा जल्द की जाएगी।
ग्लोबल पहुंच और लंबे समय की साझेदारी
यह समझौता 2025 से 2027 के बीच मैडॉक की सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर लागू होगा। इन फिल्मों को दुनिया भर में 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे उनकी पहुंच और भी बढ़ेगी।
मैडॉक और प्राइम वीडियो का रिश्ता पुराना और मजबूत है। पहले भी दोनों ने मिलकर ‘स्त्री 2’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, और ‘स्त्री’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में डिजिटल दर्शकों तक पहुंचाई हैं। इसके अलावा सह-निर्मित फिल्म ‘भूल चूक माफ’ और ओरिजिनल सीरीज ‘जी करदा’ को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।
दिनेश विजन का बयान
मैडॉक फिल्म्स के सीईओ और संस्थापक दिनेश विजन ने कहा,
“हम ऐसी कहानियां दिखाने में विश्वास रखते हैं, जो मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों के दिल को छू जाएं। प्राइम वीडियो ने हमेशा ऐसी कहानियों का समर्थन किया है, जो भाषा, सीमाओं और फॉर्मैट से परे जाकर दर्शकों तक पहुंचती हैं।”
उन्होंने आगे कहा,
“चाहे हमारी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स हो या लोकप्रिय फ्रैंचाइजी फिल्में, हमारा मकसद ऐसी फिल्में बनाना है जिन्हें दर्शक बार-बार देखना पसंद करें। अब ये फिल्में सिनेमाघरों के बाद प्राइम वीडियो पर दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचेंगी।”