iPhone के ये 7 ट्रिक्स हैं बेहद कमाल के! 90% यूजर्स को आज तक नहीं है इनका पता

Apple का iPhone देखने में जितना सिंपल लगता है, अंदर से उतना ही पावरफुल भी होता है। iOS में कई ऐसे स्मार्ट फीचर और छुपी हुई ट्रिक्स मौजूद हैं, जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स को पता ही नहीं होता। यही वजह है कि लोग सालों तक iPhone इस्तेमाल करने के बावजूद उसकी पूरी क्षमता का फायदा नहीं उठा पाते। अगर आप भी अपने iPhone को और ज्यादा स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ये 7 जबरदस्त ट्रिक्स आपके बहुत काम आएंगी।

Back Tap से झटपट काम पूरा करें
iPhone का Back Tap फीचर बेहद कमाल का है। इसमें फोन के पीछे दो या तीन बार टैप करते ही स्क्रीनशॉट लेना, कैमरा खोलना या कोई खास शॉर्टकट एक्टिव किया जा सकता है। इसे Settings में जाकर आसानी से सेट किया जा सकता है और यह रोजमर्रा के कामों को काफी आसान बना देता है।

Live Text से फोटो भी बन जाएगी काम की
iPhone का Live Text फीचर फोटो में लिखे टेक्स्ट को पहचान लेता है। किसी तस्वीर में मोबाइल नंबर, पता या कोई जरूरी जानकारी हो तो आप उसे सीधे कॉपी कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं या लिंक ओपन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स और ऑफिस यूजर्स के लिए यह फीचर काफी उपयोगी साबित होता है।

Safari Reader Mode से आरामदायक पढ़ाई
अगर आप लंबे आर्टिकल या खबरें पढ़ते हैं तो Safari का Reader Mode आपकी आंखों को राहत देता है। यह वेबपेज से विज्ञापन और गैर-जरूरी चीजें हटा देता है और सिर्फ साफ टेक्स्ट दिखाता है, जिससे पढ़ने में आसानी होती है।

Notes ऐप में छुपा है स्कैनर
बहुत कम लोग जानते हैं कि iPhone का Notes ऐप एक बेहतरीन डॉक्यूमेंट स्कैनर भी है। आप किसी भी कागज को स्कैन करके उसे PDF में बदल सकते हैं, वो भी बिना किसी अलग ऐप के।

Keyboard से तेज टाइपिंग का तरीका
iPhone कीबोर्ड में Swipe Typing फीचर मिलता है। इसमें हर अक्षर अलग-अलग टैप करने की जरूरत नहीं होती, बस उंगली घुमाइए और शब्द अपने आप बन जाता है। इससे टाइपिंग काफी तेज हो जाती है।

Focus Mode से नोटिफिकेशन पर कंट्रोल
अगर बार-बार नोटिफिकेशन आने से आपका ध्यान भटकता है, तो Focus Mode आपके लिए है। इसमें आप तय कर सकते हैं कि काम, आराम या सोते समय कौन-सी ऐप या कॉल अलाउड रहेगी, जिससे डिजिटल लाइफ में संतुलन बना रहता है।

Battery Health से जानें फोन की सेहत
iPhone में Battery Health फीचर आपको बैटरी की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी देता है। इससे पता चलता है कि बैटरी कितनी अच्छी हालत में है और कब उसे बदलने की जरूरत पड़ सकती है।

इन आसान लेकिन दमदार ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने iPhone का इस्तेमाल पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें