भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा सेमीफाइनल, ये है इसके पीछे की वजह

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन इन दोनों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला नहीं होगा। इसकी वजह बेहद सरल है—दोनों टीमें एक ही ग्रुप में थीं और लीग चरण में पहले ही आमने-सामने खेल चुकी हैं, इसलिए नॉकआउट चरण में उनका मुकाबला अपने ही ग्रुप की टीम से नहीं हो सकता। भारत-पाकिस्तान वाले ग्रुप की अन्य टीमें यूएई और ओमान पहले ही बाहर हो चुकी हैं। दूसरी ओर दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका में से किसी

एक टीम का सामना भारत से होने की पूरी संभावना है, जबकि हांगकांग टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। बांग्लादेश लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुका है, वहीं अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एक टीम अंतिम चार में पहुंचेगी। इसका मतलब है कि भारत का सामना पाकिस्तान से नहीं बल्कि इन तीन टीमों में से किसी एक से होगा।

हालांकि फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत की संभावना अभी भी बनी हुई है। अगर दोनों टीमें अपने-अपने सेमीफाइनल जीत लेती हैं, तो 23 नवंबर को होने वाले फाइनल में एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें