आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप

भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है. सीजफायर के बावजूद आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने और 9 ठिकानों के तबाह होने के बाद पाकिस्तान घबराया हुआ है. वायुसेना ने कहा कि सभी मिशन सफल रहे हैं और आगे की रणनीति समय पर सार्वजनिक की जाएगी.

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भले ही सीजफायर का ऐलान हो चुका है, लेकिन भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि अब तक जो भी टास्क मिले थे, उन्हें सफलता से पूरा किया गया है और आगे के लिए भी कई रणनीतिक लक्ष्य तय कर लिए गए हैं. वायुसेना ने यह भी कहा कि अब तक जितने भी ऑपरेशन किए गए हैं, वे सभी सोच-समझकर और पूरी तरह सफल रहे हैं, जिनकी विस्तृत जानकारी समय पर शेयर की जाएगी.

 

IAF ने साफ अपील की है कि लोग किसी भी तरह की अटकलें लगाने या बिना पुष्टि वाली सूचनाएं फैलाने से बचें, क्योंकि ऑपरेशन अब भी सक्रिय रूप से चल रहा है. एयरफोर्स का यह बयान प्रधानमंत्री के साथ उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक के तुरंत बाद आया है, जिससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में आतंकवाद के खिलाफ इसी तरह के सर्जिकल और टारगेटेड एक्शन जारी रह सकते हैं.

आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई

सीजफायर के बीच वायुसेना ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. IAF ने कहा है कि अब तक इस अभियान में मिले सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है और समय आने पर इसकी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. यह बयान साफ संकेत देता है कि ऑपरेशन का अगला चरण अब भी सक्रिय है और भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई बरतने को तैयार नहीं है.

पाकिस्तान की बढ़ी बेचैनी

भारतीय वायुसेना की हालिया घोषणा ने पाकिस्तान की बेचैनी और बढ़ा दी है. वजह साफ है ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने बीते दिनों आतंक के अड्डों को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला बोला था. इस सख्त कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए और 9 प्रमुख ठिकानों को तबाह किया गया. भारत के इस आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था, जो अब वायुसेना के नए बयान के बाद और तेज़ हो गया है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था ऑपरेशन

इस ऑपरेशन की शुरुआत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई थी, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे. देशभर में इस हमले को लेकर जबरदस्त गुस्सा था और पाकिस्तान से बदले की मांग उठ रही थी. इसी जनभावना के तहत 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई, जिसने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे को झकझोर कर रख दिया.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन