मतदाता जागरूकता के लिए कल होगा वॉकथॉन, जानिए रूट प्लान और समय

लखनऊ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बार पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप योजना के तहत राज्य स्तरीय वॉक थान का 23 जनवरी को आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम से लखनऊ से प्रारंभ होकर समाप्त होगा। वॉक थान में एनएसएस, भारत स्काउट गाइड, एन .वाई.के, खेल पर्सन और छात्र-छात्राओं सहित लगभग 1500 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसके दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है।

 यह रहेगा वॉकथॉन का रूट प्लान व समय –

वॉकथॉन का प्रारंभ सुबह 8 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट से होगा। वॉक थान का मार्ग हजरतगंज रोड और सहारागंज होते हुए स्टेडियम के गेट नंबर-3 से प्रवेश कर स्टेडियम ग्राउंड पर समाप्त होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा रहेंगे मुख्य अतिथि महोदय द्वारा झंडी दिखा कर शुभारंभ किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि वॉक थान के समापन के बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा द्वारा सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।

जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश –

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी अधिकारीगण अपने अपने कार्यों को समय से पूरा करना सुनिश्चित करे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लाइन अप व अन्य व्यवस्थाओं के लिए सिविल डिफेंस के वालंटियर की तैनाती की जाए। साथ ही निर्देश दिया कि वॉक थान में शामिल होने वाले बच्चों के आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया गया। कि वॉक थान के पीछे एक एम्बुलेंस और एक एम्बुलेंस की व्यवस्था स्टेडियम में सुनिश्चित की जाए। और साथ ही स्टेडियम परिसर में एक मेडिकल कैम्प की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt