
Delhi : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट जारी कर घोषणा की कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 25 नवंबर 2025 को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री ने लिखा कि गुरु साहिब के साहस, त्याग, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
रेखा गुप्ता ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि दिल्ली इस ऐतिहासिक अवसर पर गुरु साहिब के संदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि 23, 24 और 25 नवंबर को लाल किले पर तीन दिवसीय ‘गुरमत समागम’ आयोजित होगा, जो इतिहास का स्मरण ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय चेतना व मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा।
सीएम ने अपील की—
“आइए, हम सब मिलकर गुरु साहिब को नमन करें, जिन्होंने सिखाया कि सत्य की रक्षा ही सबसे बड़ा साहस है। इस आध्यात्मिक यात्रा में सम्मिलित होने के लिए सभी का स्वागत है।”
समागम से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 20 नवंबर को लाल किला परिसर का निरीक्षण किया।
उन्होंने सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सफाई, पेयजल और आपात सेवाओं सहित सभी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को तय समय सीमा में उच्च स्तर पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए विभागों के बीच समन्वय बेहद महत्वपूर्ण होगा।














