शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत होगा क्रियान्वयन : बीडीओ

देवरिया। जिले के लार ब्लॉक के नवागत खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का शत- प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाएगा। प्रत्येक योजनाओं को वास्तविक पात्रों तक पहुंचाकर ब्लॉक के विकास की कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी।

नवांगत बीडीओ श्री संतोष कुमार ने यह बातें सोमवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर संचालित प्रत्येक योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। वहीं किसी भी कर्मचारी द्वारा अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ब्लॉक का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं से मुझे सीधे अवगत करा सकता है। उन्होंने कहा कि इस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। शासन की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। बता दें कि मूल रूप से पटना के रहने वाले श्री संतोष कुमार ने हाल ही में लार के खंड विकास अधिकारी का पदभार ग्रहण किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें