
सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रनों से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 94 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी तेज शुरुआत की। विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी ने केवल 7 ओवर में 80 रन जोड़ दिए। साल्ट ने 32 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे, जबकि कोहली ने 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
हालांकि, इसके बाद RCB की बल्लेबाजी बिखर गई। मयंक अग्रवाल सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए, और रजत पाटीदार 18 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान जितेश शर्मा भी फ्लॉप साबित हुए।
RCB ने एक समय 3 विकेट पर 173 रन बना लिए थे और जीत के लिए 59 रनों की जरूरत थी। लेकिन अगले कुछ ओवरों में हालात तेजी से बदले और टीम ने केवल 6 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए।
पैट कमिंस ने 19वां ओवर कराकर मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 2 विकेट झटके। आरसीबी की पूरी टीम 189 रनों पर ऑलआउट हो गई।
आखिरी 10 ओवरों में RCB ने अपने 7 विकेट सिर्फ 16 रन के भीतर गंवाए। इस हार के बावजूद आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, जबकि हैदराबाद की यह जीत पॉइंट्स टेबल में उसके लिए अहम रही।
यह भी पढ़ें: कीव में त्राहिमाम! रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, देर रात दागी ड्रोन व मिसाइलें