बलरामपुर जिले में गरज-चमक के साथ हुई बारिश, गिरा पारा

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में गरज-चमक के साथ आज दोपहर जमकर बारिश हुई। पिछले दो-दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश ने किसानों का सर दर्द बढ़ा दिया है। गेहूं और महुआ की फसल को इससे नुकसान होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल बारिश की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। विभाग के अनुसार, आज दिन में 31 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज की गई है। वहीं आज हुई बारिश के कारण रात में ठंड बढ़ सकती है। अधिकतम तापमान के मुकाबले रात में 11 डिग्री पारा गिर सकता है। फिलहाल गेहूं के फसल की कटाई का समय है। लेकिन आज तेज गरज-चमक से हुई बारिश के कारण फसलों को नुकसान होने की संभावना अब बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे संभाग में बारिश की संभावना है। आठ अप्रैल से एक विक्षोभ सक्रिय हुआ है। वहीं, पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु के बीच द्रोणिका प्रभावी है, इसी वजह से पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है। इसका असर आज और कल दो दिन देखने को मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर