हमीरपुर, चित्रकूट । गुरुवार को मौदहा क्षेत्र के टिकरी हार में एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम गुसियारी निवासी सुनील कुमार 30 वर्ष पुत्र टीपू केवट बुधवार की शाम से घर से गायब था। गुरुवार को उसका शव टिकरी हार में एक बबूल के पेड़ पर फांसी पर लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। यह खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
इसकी जानकारी होते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के पिता टीपू केवट ने बताया कि मृतक कोरोना काल के पूर्व उत्तरांचल में मजदूरी करता था।
कोरोना के चलते वह गांव आ गया था। वह कभी-कभी पागलों जैसी हरकतें करने लगता था जिसके चलते उसकी पत्नी ने उसे तलाक भी ले लिया था। एक बार उसने स्वयं को आग लगाने के अलावा अपनी मां को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।
कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि हल्का इंचार्ज राजेश को मौके पर भेजा गया है। जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।