ताजमहल में मची अफरातफरी! अचानक आई ऐसी मुसीबत कि कोई मुंह ढक कर बैठा, तो किसी को लगानी पड़ी दौड़

रविवार को ताजमहल के रॉयल गेट के पास मधुमक्खियों के अचानक हमले से पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई, जब पर्यटक अचानक मधुमक्खियों के हमले से घिर गए। कई पर्यटकों को डंक मारा गया, जिनमें सीआईएसएफ के दो जवान भी शामिल थे। इन सभी को तुरंत डिस्पेंसरी में इलाज दिया गया।

मधुमक्खियों का हमला इस कदर था कि पर्यटक भागने लगे, कुछ ने अपने चेहरों को रुमाल से ढक लिया तो कुछ कपड़े से मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश करते रहे। सीआईएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर बैरिकेडिंग की और मधुमक्खियों के छत्ते को हटा दिया।

सीआईएसएफ और स्थानीय अधिकारियों की प्रतिक्रिया

सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि तीन लोगों की हालत खराब हो गई थी, जिनमें एक देशी पर्यटक और दो सीआईएसएफ के जवान शामिल थे। हालांकि, इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई है।

मधुमक्खी के छत्तों पर सवाल उठाते हुए एएसआई की लापरवाही पर गुस्सा

इस घटना के बाद, एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) पर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं। पर्यटन संगठनों ने ताजमहल और अन्य स्मारकों की देखरेख में गड़बड़ी पर सवाल उठाए। आगरा अप्रूव्ड गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष शमसुद्दीन ने कहा कि ताजमहल में पहले ही पौधों और खरपतवार के उगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनका सफाई का काम मानसून के बाद करने का वादा किया गया था। अब मधुमक्खियों के हमले ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।

मधुमक्खियों के छत्ते अन्य स्मारकों में भी पाए गए

सिर्फ ताजमहल नहीं, बल्कि सिकंदरा और आगरा किले जैसे अन्य स्मारकों में भी मधुमक्खियों के छत्ते पाए गए हैं। पर्यटन संगठनों ने एएसआई पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, क्योंकि स्मारकों की छतों पर लगे छत्तों को हटाने में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय से शिकायत

इस घटना के बाद, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय से शिकायत करने की बात भी उठाई गई है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने केंद्रीय मंत्री से इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि ताजमहल और भारत के अन्य ऐतिहासिक स्मारकों की छवि को बचाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई