कसारा में नंदीग्राम एक्सप्रेस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी, जानिए कैसे हुआ हादसा

मुंबई ।. कसारा के पास शनिवार शाम को नंदीग्राम एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, सभी यात्री सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार, आज शाम को कसारा स्टेशन के पास नंदीग्राम एक्सप्रेस के कंप्रेसर में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने नंदीग्राम एक्सप्रेस की एक बोगी को अपने घेरे में ले लिया। इसकी भनक लगते ही चालक ने तत्काल ट्रेन को कसारा के पास सिग्नल पर रोक दिया। ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित जलती बोगी से बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…