
कानपुर। रेलबाजार थाना क्षेत्र के फेथफुलगंज स्थित गोरा कब्रिस्तान के पास रहने वाले एक कबाड़ी के घर में मंगलवार की दोपहर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोटक हो गया। विस्फोटक इतना जबरदस्त था कि कबाड़ी के चीथड़े उड़ गए। जबकि घर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना पर मौके का जायजा लेने पहुंची पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।फेथफुलगंज के गोरा कब्रिस्तान के 65 वर्षीय मोहम्मद रउफ नाम के बुजुर्ग पत्नी की मौत के बाद घर में अकेले ही रहकर कबाड़ का काम करते थे।
उनके घर से कुछ दूरी पर उनके चार बच्चे रहते थे। दोपहर के समय अचानक जोरदार धमाका हुआ एक बार के लिए तो ऐसा लगा कि आस-पास कहीं गैस सिलेंडर फटा हो। धमाके की आवाज सुनकर इलाकाई लोग रउफ के घर की तरफ भागे तो देखा बुजुर्ग के शरीर के चीथड़े उड़ गए थे। चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था। जबकि घर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की गई है।
विस्फोट कैसे हुआ अभी इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है। हालांकि मृतक के शरीर और घर की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि विस्फोट काफी तेज रहा होगा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच के साथ-साथ इलाकाई लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।











