सिविल डिफेन्स की रही जोरदार उपस्थिति शांति से निकला चेहल्लुम का जुलूस

लखनऊ। चेहल्लुम का जुलूस राजधानी मे शांति से संपन्न हो गया। पुराने लखनऊ से निकलने वाले इस जुलूस मे लोग फूलों का,चांदी का अलम लेकर निकल रहे थे। अलम के पास आकर लोग मातम कर रहे थे । युवा, बच्चे ,महिलाये सब मातम कर रहे थे । चेहललुम के जुलूस मे सिविल डिफेन्स के वार्डनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिविल डिफेन्स के वार्डन लोगों को पानी पिलाने,ट्रैफिक व्यवस्था संभालने मे व्यस्त थे। चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के निर्देश पर मिल एरिया मे लगे कैंप मे डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सेठी,डिवीज़नल वार्डन दिनेश मोहन माथुर, स्टाफ अफसर संतोष कुमार सिंह,गंगा प्रसाद यादव,अभिषेक शर्मा,राजकुमार समेत कई वार्डन उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें