कानपुर । सचेण्डी थाना क्षेत्र के भौतीखेड़ा गांव स्थित एक घर के बाहर गुरुवार सुबह शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक के सिर और चेहरे पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। प्रथम दृष्ट्या हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
मूलरूप लखना थाना सहार जनपद औरैया का रहने वाला बालगोविंद (42) बीते एक साल से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ भौतीखेड़ा स्थित अपने ससुराल में रहकर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक शराब पीने का लती था। बुधवार रात भी पति पत्नी और ससुरालियों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी।
सुबह जब परिजनों ने देखा तो मृतक का शव घर के बाहर बने चबूतरे पर पड़ा हुआ था। उसे देख चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों व गांव के उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है जिनके साथ बालगोविंद अक्सर वक्त बिताता था। सचेण्डी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।