
शक्तिनगर,सोनभद्र। शक्तिनगर परिक्षेत्र के शिवजीनगर बस्ती के समीप रेलवे क्रासिंग के बगल में नाले के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप । मृतक व्यक्ति की पहचान राम लखन पुत्र बच्चू निवासी गहिलगढ़़ पश्चिम विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश के रूप में हुआ है।
परिजनों ने हत्या का अशंका जताई।परिजनों के द्वारा बताया गया कल सुबह से घर से निकले थे आज पता चला कि उनका शव शिवाजीनगर के रेलवे क्रासिंग के नाले के पास शव पड़ा है सर और आंख पर चोट के निशान बताया जा रहा वही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कर आगे की कार्यवाही में जुटी है ।
वही इस मामले शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह घर से निकला था मंगलवार की सुबह नाले में शव पड़ा मिला l शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए दुद्धी भेजा दिया गया ।