अपना शहर चुनें

खेत में किसान का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

मीरजापुर । जिगना थाना क्षेत्र स्थित गोगांव ग्राम में सोमवार की सुबह गेंहू के खेत में किसान का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया कि एक मूक-बधिर किसान का शव गेंहू के खेत में मिला। उसकी पहचान कोलेपुर गांव निवासी बबलू बिंद (35) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई मुन्नालाल बिंद ने बताया कि बबलू और उसकी पत्नी सुमन दोनों मूक-बधिर थे।

दोनों भाई गोगांव में खेती करते थे। रविवार शाम करीब सात बजे बबलू खेत की सिंचाई के लिए घर से निकला और रात तक वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह खेत की मेड़ पर औंधे मुंह शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए।

प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया कि मृतक की भाभी मनोरमा देवी ने हत्या की आशंका जताई है। गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर