घर में गुलदार घुसने से परिजनों में मची चीख पुकार

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद, बिजनौर। मंडावली क्षेत्र के एक घर में गुलदार घुस जाने से ग्रामीणों में हडकंप मच गया सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर गुलदार को पकड लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार मंडावली क्षेत्र निवासी रामपाल सिंह के घर में बीते दिन जंगल से निकलकर अचानक एक गुलदार घुस गया जिसे देख परिजनों ने चीख पुकार मचा दी देखते ही देखते मौके पर सैकडों ग्रामीणों जमा हो गए ग्रामीणों ने घर में घुसे गुलदार की सूचना वन विभाग को दी। सूचना के आधार पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर गुलदार को पकड कर पिंजरे में बंद कर लिया जिसे देख ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi