संसद में भारी शोरशराबा…स्पीकर बिरला बोले- अखिलेश जी… इन्हें बिठाइए’

नई दिल्‍ली:  संसद के मॉनसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई. सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा और राज्‍यसभा, दोनों ही जगह विपक्ष ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी थी. हालांकि सरकार की ओर से जेपी नड्डा ने साफ संदेश दिया कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए ऑलरेडी तैयार है. लोकसभा का पहला सत्र 20 मिनट चलाकर स्‍थगित करना पड़ा, थोड़ी देर बाद राज्‍यसभा भी स्‍थगित हो गई. 

स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को समझाने की कोशिश की. समाजवादी पार्टी के सांसद जब अपने आसन के पास खड़े होकर हल्‍ला करने लगे, तो ओम बिरला ने सपा सांसद अखिलेश यादव से अपील की कि वे अपने सांसदों को समझाएं.  लोकसभा स्पीकर ने कहा, ‘अखिलेश जी, इनको बिठाइए..’ बिरला ने विपक्षी सांसदों के शोर-शराबे पर कहा कि सरकार प्रश्नकाल के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है. सरकार हर सवाल का जवाब देगी. 

‘अखिलेश जी.. तख्‍ती न लाएं सांसद’

विपक्षी सांसद इस पर भी शांत नहीं हुए. इसके बाद स्पीकर ने कहा, ‘माननीय सदस्यगण यह प्रश्नकाल है. मेरा आग्रह और निवेदन है कि हमें संसदीय परंपराओं को बनाए रखना चाहिए. इस मिथ को तोड़ना चाहिए कि सदन के पहले दिन व्यवधान पैदा होता है. हमारा प्रयास होना चाहिए कि देश की इच्छा और भावनाओं के अनुरूप उनकी आवाज को अभिव्यक्त करें.’

बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद जो भी विषय होता है, उस पर नोटिस दीजिए. इस पर भी सपा सांसद शांत नहीं हुए तो स्पीकर ने अखिलेश यादव को फिर सपा सांसदों को समझाने को कहा. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश जी आप सभी सदस्यों से बोलिए तख्ती लेकर न आएं.’

पहलगाम हमले के आतंकी नहीं पकड़े नहीं गए: खरगे 

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नियम के तहत उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को पूरा समर्थन दिया. विपक्ष की तरफ से कोई सवाल नहीं पूछा गया. मैं चाहता हूं कि हमें इस पर जानकारी मिलनी चाहिए. 22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ था. अब तक आतंकवादी पकड़े नहीं गए. आखिर हुआ क्या है. कम से कम इंटेलिजेंस के फेल्योर के बारे में बताया जान चाहिए. एलजी ने खुद इस बारे में कहा है. पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जो दुनिया और हमें बताया गया, हमें इसकी जानकारी दी जानी चाहिए.

उन्‍होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 24 बार कहा कि समझौता मैंने करवाया. तभी युद्ध रुका है. देश के साथ यह अपमानजनक है. बाहर का आदमी इस तरह की बात कैसे कर सकता है.

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को तैयार है सरकार: जेपी नड्डा 

जेपी नड्डा ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को जन्‍मदिन की बधाई दी और आश्‍वस्‍त किया कि सरकार चर्चा के लिए पहले ही तैयार है. उन्‍होंने कहा, ‘तर्क में अपनी ताकत होती है, चिल्लाने की जरूरत नहीं होती है.’

ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के हंगामे पर नड्डा बोले- देश में कहीं यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती. हम करेंगे और जरूर करेंगे. आज तक ऐसा ऑपरेशन नहीं हुआ है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है.’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन