
पिलखुवा, हापुड़। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हुई। एक वीडियो मंगलवार की सुबह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हुई, जिसमें दो पक्षों के लोगों को एक-दूसरे पर गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करते हुए देखे जा सकता है।
जब इस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो मामला एक सप्ताह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमालपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का निकला। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया था।
वहीं वीडियो में जिस तरह से लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर गाली गलौंज करते हुए नजर आ रहे है वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वहीं इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनिता चौहान ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।