चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, केदारनाथ-बदरीनाथ के स्लॉट फुल

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में इस बार भी ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए मई माह के ऑनलाइन पंजीकरण के सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं। हालांकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए अब भी ऑनलाइन पंजीकरण उपलब्ध हैं।

अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्री कर चुके हैं पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए अब तक कुल 20 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। इनमें:

  • केदारनाथ: 6.82 लाख
  • बदरीनाथ: 6.01 लाख
  • गंगोत्री: 3.55 लाख
  • यमुनोत्री: 3.24 लाख
  • हेमकुंड साहिब: 34,633

इन आंकड़ों से साफ है कि सबसे अधिक भीड़ केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की ओर है।

कब खुल रहे हैं कपाट?

  • केदारनाथ धाम: 2 मई 2025
  • बदरीनाथ धाम: 4 मई 2025

इन तारीखों के आसपास यात्रा करने के लिए ऑनलाइन स्लॉट पहले ही भर चुके हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण में 10% की बढ़ोतरी

प्रदेश सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन पंजीकरण कोटा में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसके बावजूद मई माह के लिए स्लॉट्स भर चुके हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार यात्रा कितनी भीड़भाड़ वाली हो सकती है।

ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध

जिन तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण नहीं मिल रहा है, उनके लिए सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण का विकल्प खुला रखा है। इसके लिए:

तारीख: 28 अप्रैल 2025
समय: सुबह 7 बजे से
स्थान: विभिन्न पंजीकरण काउंटर

इस बार आधार आधारित है रजिस्ट्रेशन

इस वर्ष, यात्रा पंजीकरण प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए 60% पंजीकरण आधार कार्ड आधारित किए जा रहे हैं। इससे हर तीर्थयात्री का सटीक रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

तीर्थयात्रियों से अनुरोध

प्रदेश सरकार ने अपील की है कि सभी श्रद्धालु यात्रा पर निकलने से पहले पंजीकरण जरूर कराएं और मौसम व स्वास्थ्य की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें