गौहानी के जंगल में लगी आग से वन संपदा को भारी नुकसान पर जीव हानि की कोई खबर नहीं

मसरुर खान/एस बी एस चौहान

चकरनगर/इटावा।गौहानी स्थित जंगल में आग लग गई। गांव के लोगों ने शनिवार की दोपहर जंगल में धुआं उठता देखा तो मौके पर गए। जंगल में आग का विकराल रुप देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गांव के नजदीक जंगल में पहुंची दमकल सड़क पर खड़ी रही। जंगल के अंदर जाने का रास्ता न होने की वजह से दमकल कर्मी आग बुझाने में असमर्थ रहे।
आग शनै-शनै जंगल में अंदर की ओर बढ़ रही है जिससे गांव के लोग खासे परेशान हैं। अग्निशमन प्रवक्ता का कहना है कि जंगल में लगी आग पर पूरी नजर रखी जा रही है। आग यदि मैदान की तरफ को बढ़ी तो हम काबू पा लेंगे। समाचार लिखे जाने तक जंगल में आग लगी थी और आग की सूचना पर थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जब हमारे संवाददाता ने फायर ब्रिगेड प्रवक्ता से पूछा तो उसने बताया कि मुझे आग की सूचना करीब 1:00 पर दी गई थी मैं सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर आ गया हूं और स्थिति पर पूरी नजर है। ग्रामीणों की मानें तो आग दोपहर को करीब 12:00 बजे लगी होगी जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो उसकी सूचना संबंधित थाने को दी जिस पर तहसील प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क है जंगल का उबड़ खाबड़ रास्ता होने की वजह से दमकल गाड़ी जंगल के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रही है इसलिए आग मौके का फायदा उठाकर जंगल को जला रही है।
यहां पर उल्लेखनीय बात तो यह है कि जंगल में आग करीब-करीब प्रतिवर्ष लगती है जिससे भारी वन संपदा का नुकसान और जीव-जंतुओं का भी हनन होता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें