
भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ा और साफ संदेश दिया है। सेना ने रविवार को स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर पाकिस्तान ने फिर से हमला करने की कोशिश की, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस बार सेना ने अपनी चेतावनी में रामचरितमानस की एक प्रसिद्ध चौपाई का भी उल्लेख किया है।
“विनय ना मानत जलधि जड़ गए तीन दिन बीती।
बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति।।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने यह चौपाई पढ़ते हुए कहा कि जैसे भगवान श्रीराम ने तीन दिन तक शांतिपूर्वक समुद्र से मार्ग देने की प्रार्थना की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उन्होंने सख्ती दिखाई। उसी तरह अब भारत भी जरूरत पड़ने पर कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।
उन्होंने दो टूक कहा कि भारत जब चाहे, जहां चाहे, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का खात्मा कर सकता है। अब दोस्ती या शांति की बात वहीं मानी जाएगी जहां डर और अनुशासन हो — यही इस चौपाई का सार है।
साफ है, अब जैसे को तैसा जवाब मिलेगा।
यह भी पढ़ें: संघर्ष विराम का मतलब पाकिस्तान पर भरोसा…ना बाबा ना ! बिल्कुल नहीं