
नई दिल्ली । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम सूचना है। 15 अप्रैल से इंडिगो और अकासा एयर की सभी घरेलू उड़ानों का संचालन अब टर्मिनल-1 (टी1) से किया जाएगा। अब तक दोनों एयरलाइंस टर्मिनल-2 (टी2) से उड़ान भर रही थीं।
यह बदलाव टर्मिनल-2 को निर्माण कार्य के लिए अस्थायी रूप से बंद किए जाने के चलते किया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपना पीएनआर नंबर वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए जांच लें, जिससे वे सही टर्मिनल पर समय पर पहुंच सकें।
एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को अलर्ट
इंडिगो और अकासा दोनों ने यात्रियों को बदलाव की सूचना एसएमएस, कॉल और ईमेल के माध्यम से देना शुरू कर दिया है। अकासा एयर ने सोशल मीडिया के जरिए यह भी जानकारी दी है कि अब उसकी सभी उड़ानें टर्मिनल-1डी से संचालित होंगी।
एयरलाइनों का कहना है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ग्राउंड स्टाफ और सूचना व्यवस्था को मजबूत किया गया है।