कई जगह हो गई पावर बैंक फटने की घटनाएं, ये संकेत दिखें तो हो जाएं सावधान, यूज करना कर दें बंद

हाल के दिनों में पावर बैंक में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसके बाद हवाई यात्रा के दौरान इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की संभावना जताई जा रही है। पावर बैंक का इस्तेमाल आमतौर पर बेहद आसान होता है और यह चलते-फिरते मोबाइल या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने में मदद करता है, लेकिन हाल की घटनाओं ने इसकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। दुनिया के कई देशों में फ्लाइट के दौरान पावर बैंक में आग लगने के मामले सामने आए हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट में भी पावर बैंक ने आग पकड़ ली थी। ऐसे में यात्रियों को अब इनका इस्तेमाल सावधानी से करने की जरूरत है।

खराब पावर बैंक के संकेत

अगर पावर बैंक खराब हो चुका है या उसमें कोई अंदरूनी समस्या है, तो कुछ स्पष्ट संकेत दिखाई देते हैं:

  • स्वेलिंग (फूलना): अगर पावर बैंक फूल गया है, तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें। ऐसा होने पर आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
  • ओवरहीटिंग: चार्ज करते समय पावर बैंक अगर जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है, तो यह अंदरूनी शॉर्ट सर्किट या खराबी का संकेत हो सकता है। बार-बार ओवरहीटिंग से धमाके का खतरा भी बढ़ता है।
  • असामान्य गंध: किसी तरह की केमिकल या जली हुई गंध महसूस हो तो पावर बैंक का उपयोग तुरंत रोक दें।
  • क्रैक या डैमेज: यदि पावर बैंक के बॉडी में दरारें या कोई और नुकसान दिख रहा है, तो यह इस्तेमाल के लिए सुरक्षित नहीं है।

फ्लाइट में पावर बैंक क्यों पकड़ते हैं आग?

दरअसल, लिथियम-आयन बैटरियां, जो पावर बैंक में लगाई जाती हैं, छोटे आकार में ज्यादा ऊर्जा संग्रहीत करती हैं। जब इनमें कोई डिफेक्ट, ओवरचार्जिंग या इंटरनल शॉर्ट सर्किट होता है, तो बैटरी के अंदर रासायनिक प्रतिक्रिया तेज हो जाती है, जिससे यह थर्मल रनवे की स्थिति में पहुंच जाती है — यानी बैटरी जल्दी गर्म होती है लेकिन ठंडी नहीं हो पाती। हवाई जहाज के अंदर दबाव, वाइब्रेशन और तापमान में बदलाव इस स्थिति को और खतरनाक बना देते हैं, जिससे आग लगने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें