ज्वेलर्स की दुकान का शटर टेड़ा कर लाखों की चोरी

भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद।थाना कौशांबी क्षेत्र में सोमवार की भोर में चोरों के गिरोह ने ज्वेलर्स की दो दुकानों पर चोरी करने का प्रयास किया, जिसमें वे एक दुकान में चोरी करने में कामयाब हो गए। यहां से चोर लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए हैं ।इस घटना से सर्राफा व्यापारियों में काफी रोष है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की भोर में करीब 3 बजे आरके वर्मा की ज्वैलरी की दुकान (वर्मा ज्वेलर्स ) गांव भोवापुर थाना कौशाम्बी में चोरों के एक गिरोह ने दुकान का शटर टेड़ा कर अलमारी में रखी लगभग 250 ग्राम सोने के जेवरात,20किलो चांदी के जेवरात तथा डेढ़ लाख नकद लेकर फरार हो गए । चोरों की संख्या 6 से 7 बताई गईं है।
इस घटना का एक पड़ोसी ने वीडियो ही बनाया है लेकिन बदमाशों के उदय के कारण वह उन्हें ललकार नहीं सका वीडियो में चोर घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले इस गिरोह ने गुरु ज्वेलर्स नाम की एक ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ा था लेकिन दुकान में लोहे की ग्रिल लगी होने के कारण चोरी करने में वेअसफल रहे। बाद में चोरों ने वर्मा ज्वेलर्स के यहां शटर उठा कर(टेड़ा कर) चोरी की । बदमाशों ने शटर को टेढ़ा कर इतनी जगह बना ली थी एक आदमी उसमें घुस गया और चोरी कर सामान बाहर देता रहा। कुछ बदमाश दुकान के उठे हुए शटर को कवर करके बाहर बैठे रहे जिससे किसी आने जाने वाले को दुकान का शटर उठा हुआ ना दिखाई दे।


इस घटना से सर्राफा व्यापारियों में रोष है और उनके संगठन के पदाधिकारियों द्वारा थाना कौशांबी के थाना अध्यक्ष को एक ज्ञापन दिया गया है तथा सुरक्षा की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें