गुरसहायगंज में 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश

गुरसहायगंज कन्नौज कस्बा के मोहल्ला दिलशाद नगर निवासी पूर्व सभासद के यहां 7 फरवरी की रात्रि हुई 50 लाख से अधिक की चोरी का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पिछले कई दिनों से लगे करीब एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने करीब 40 लाख के जेवरात बरामद कर महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी को हरदोई से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
कस्बा के मोहल्ला दिलशाद नगर निवासी पूर्व सभासद मोहित गुप्ता के यहां 7 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी तोड़कर करीब 50 लाख रुपए के जेवरात और ढाई लाख की नगदी उसे समय चोरी कर ली थी जब सभी परिजन महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे। कस्बा में अब तक की हुई सबसे बड़ी चोरी से पुलिस के होश उड़ गए थे। एसपी विनोद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और उसके बाद सर्विलांस और कोतवाली पुलिस को घटना के खुलासे में लगाया था। कोतवाल आलोक कुमार दुबे सर्विलांस टीम प्रभारी त्रदीप सिंह कस्बा चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी चोरी की घटना की खुलासे में लगे हुए थे। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझपुरवा निवासी गुफरान सोने के जेवरात बेचने जा रहा था तभी पुलिस के हाथ लग गया और पूछताछ में उसने पूरी घटना बताई और इसके बाद पुलिस ने उसके गांव के निवासी जाकिर और कसीदा बेगम को गिरफ्तार कर लिया। उनके घर से चोरी का माल बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है। 72 हजार की नगदी और एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है। एसपी ने बताया कि गुफरान का पिता जहीरूद्दीन उर्फ फन्नू ने गुफरान के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था और इस घटना के तीसरे दिन जहीरूद्दीन ने एक मुकदमे में अपने को हरदोई न्यायालय में सरेंडर कर दिया। जिसको रिमांड पर लेकर शेर से बचे हुए चोरी के माल को बरामद किया जाएगा। एसपी ने चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि फन्नू शातिर चोर है उसे पर दूसरे जनपदों में भी कई मुकदमे हैं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सीओ सदर कमलेश कुमार मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें