सीतापुर : कचनार चौकी क्षेत्र में तीन घरों से हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। कोतवाली देहात की कचनार चौकी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बना लिया। इलाके में ताबड़तोड़ तीन घरों से हुईं चोरियों से पूरे कचनार इलाके में दहशत फैल गई। सभी पीड़ितों ने घटना की लिखित सूचना कचनार पुलिस को दे दी है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात की कचनार चौकी क्षेत्र के कस्बा कचनार में तीन घरों पर बीती रात अज्ञात चोरों ने हमला बोल दिया। जिसमें चोर लाखों की नगदी व जेवरात समेटकर फुर्र हो गए। अज्ञात चोर रात्रि में सोते समय तीनों घरों में प्रवेश हो गए और गृह स्वामी अनुज कुमार के घर से 52000 की नगदी व लाखों के सोने- चांदी के जेवरात उठा ले गए। जिसके बाद कचनार निवासी मौजीराम के घर में घुसकर सोने की माला, पायल, ओम सहित 30000 की नगदी उठा ले गए। फिर छोटकन्ने के घर में घुसकर चोरों ने सोने- चांदी के जेवरात सहित 75000 की नगदी पर हांथ साफ कर दिया। सुबह उठने पर जब तीनों गृह स्वामियों को चोरी की जानकारी हुई तो सभी ने चोरी की घटना की लिखित सूचना कचनार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व डायल 112 ने मौके की जांच-पड़ताल की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे