
राजधानी शिमला के चक्कर स्थित साईं बाबा मंदिर में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर तीन मार्च की रात करीब 12:50 बजे मंदिर का ताला तोड़कर भीतर घुसे और लगभग एक किलो चांदी का सिंहासन, छत्र, मुकुट व अन्य चांदी के सजावटी सामान चुरा ले गए।
सीसीटीवी में दो नकाबपोश चोर कैद
चोरी का पता सुबह श्रद्धालुओं और पुजारी के पहुंचने पर चला जब मंदिर का मुख्य द्वार टूटा हुआ मिला। मामले की शिकायत स्थानीय निवासी विनय चंदला ने बालूगंज थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दो नकाबपोश युवक मंदिर में घुसते और चोरी करते दिखाई दिए हैं। हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्रों को हाथ नहीं लगाया।
गौरतलब है कि तीन साल पहले भी इस मंदिर में चोरी हुई थी, जिसमें चोरों ने चांदी के कुछ अन्य सामान चुरा लिए थे। उस समय पुलिस ने चोरी के सामान को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
डीएसपी सिटी शक्ति चंद ने बुधवार को बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।