शिमला के हनुमान मंदिर में चोरी, दानपत्र उड़ा ले गया अज्ञात चोर

राजधानी शिमला के तारादेवी इलाके में कालका-शिमला नेशनल हाईवे के पास स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। मंदिर के पुजारी राम कर्ण दास ने थाना बालूगंज में चाेरी की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर का दानपत्र चुरा ले जाने की बात कही गई है।

पुजारी ने बताया कि चोरी की वारदात 22 जनवरी की रात को हुई, जिसका पता 23 जनवरी की सुबह चला। मंदिर के नियमित निरीक्षण के दौरान पुजारी ने देखा कि दानपत्र अपने स्थान पर नहीं है। उन्होंने स्थानीय थाना बालूगंज को सूचित किया। जांच के दाैरान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमराें में चाेरी की पूरे घटना कैद हाे गई।

फुटेज में एक व्यक्ति को मंदिर के अंदर घुसते और दानपत्र उठाकर ले जाते देखा गया है। आरोपी ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3) और 305 में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्रों में भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन