बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में चोरी, रंगे हाथ पकड़े गए 3 बाल अपचारी

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम देने आए लड़कों को सुरक्षा गार्डों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। विश्वविद्यालय में सुरक्षा गार्ड कमांडर के रूप में तैनात विश्वनाथ सिंह ने बताया कि 27 की सुबह करीब 4:30 बजे स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में तैनात गार्ड मोहित सिंह ने संदिग्ध आवाजें सुनीं, जिससे चोरी की आशंका हुई।

गार्डों ने सतर्कता बरतते हुए पूरे भवन की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर तीन लड़कों को चोरी किए गए सामान के साथ पकड़ लिया। वे तीन कंप्यूटर बैटरियां, 10 नल की टोटियां और एक सब्जी काटने वाला चाकू शामिल चोरी कर ले जा रहे थे। पकड़े गए तीनों आरोपी नाबालिक थे।

तीनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को कबूलते हुए माफी मांगने की कोशिश की। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संदेह जताया है कि हाल ही में विभिन्न विभागों में हुई चोरी की घटनाओं में भी इनका हाथ हो सकता है। चोरी के माल समेत तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

थाना नवाबाद प्रभारी को दी गई शिकायत में सुरक्षा गार्ड कमांडर विश्वनाथ सिंह ने उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई