जानकीपुरम में दिनदहाड़े चोरी : जेवरात और नकदी समेत कीमती सामान गायब

लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम इलाके में मंगलवार रात जब पूरे परिवार के साथ बेगलुरू से लौटे कारोबारी अपने घर पहुंचे तो उनके होशउड़ गए मकान को चोरों ने खंगाल डाला था अलमारी में रखे करोड़ों के पूश्तैनी जेवर समेत कई कीमती सामान गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और फॉरेंसिक टीम के साथ चोरों के कदमों के निशान खोजने लगी वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार दुग्रेश कुमार मिश्रा जो पेटोल पंप संचालक है, और परिवार के साथ खरगापुर जागीर में रहते है। पूरे परिवार के साथ 28 मई को बहन के घर बेगलुरू गए थे। मंगलवार देर रात करीब एक बजे वापस लौटे तो गेट का दरवाजा टूटा पड़ा था। अंदर पहुंचे तो सारा सामान इधर उधर पड़ा मिला जेवरात लाखों की नकदी समेत कई मंहगी चीजे गायब थी। पुलिस के अनुसार तहरीर प्राप्त कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे जल्द घ्टना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें