बंगरा गांव में चोरी : सूने मकान से गहने व नकदी गायब, जांच में जुटी पुलिस

झाँसी। थाना उल्दन क्षेत्र के ग्राम बंगरा में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बुधवार रात एक बार फिर अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी और सोने के जेवरात चोरी कर लिए।

जानकारी के अनुसार, बंगरा धबा निवासी जागेश्वर अहिरवार के घर में चोर देर रात दीवार फांदकर घर में घुसे और नगद रुपये व सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिजन घर पहुंचे तो सामान बिखरा मिला, जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

जागेश्वर के मुताबिक, मंगलसूत्र, बेंदी, चूड़ियां, पायल, 50 हजार रुपए नकद तथा दस्टोंन के लिया सामान भी चोरी हुआ।

थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि “जागेश्वर अहिरवार के घर में चोरी की सूचना पर जांच की गई। पता चला कि वह अपने परिवार के साथ तेजपुरा गांव में रहता है। बंगरा गांव में बना मकान अधिकतर खाली और बंद रहता है। सामान वाले कमरे के सामने की खूंटी पर चाभी टंगी हुई थी। संभवतः उसी चाभी से ताला खोलकर घटना हुई होगी। फिलहाल तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : जदयू की दूसरी लिस्ट जारी में 44 को मिला टिकट; मगर कट गया गोपाल मंडल का नाम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें