
तंबौर सीतापुर। क्षेत्र में एक सिपाही के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी कर ले गए। तंबौर से मात्र पांच किलोमीटर दूर ग्राम सिकरोहर कला जो थाना रेउसा सर्किल क्षेत्र में पड़ता है। इस गांव के निवासी सेवानिवृत लेखपाल राजाराम पुत्र फेरुलाल ने रेउसा थाने में तहरीर देकर बताया बीती रात हम लोग रोज की भांति खाना खाकर सो गए। तभी देर रात को अज्ञात चोर घर मे घुस गए। मेरे पुत्र कपिल कुमार जो उन्नाव में आरक्षी के पद पर तैनात है। उनके कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घुस गए व सेफ अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमे रखे अस्सी हजार रुपये नगद व लगभग छः लाख के सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गए। पीड़ित द्वारा रेउसा थाने में तहरीर दे दी गयी है।यह चोरी क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।लोगों के बीच एक चर्चा बड़ी तेजी से चल रही है जब सिपाही के घर मे ही चोरी हो गयी तो पुलिस हम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी। क्षेत्र में यह चोरी पुलिस विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है। प्रभारी निरीक्षक थाना रेउसा हनुमन्त लाल तिवारी ने बताया चोरी की घटना हुई है। तहरीर के लिए परिजनों को बुलाया गया है। दोषियों को बख्शा नही जाएगा।