युवक को घसीटते हुए ले गए पेड़ से बांधकर मार डाला, गले में कसा था अंगौछा, शरीर पर थे जख्मों के निशान

बीती रात बर्थडे में जाने के लिए निकला था, घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मिला शव  

भाई के साथ रहकर मजदूरी करता था मृतक, मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत 

प्रेम-प्रसंग लेनदेन समेत कई बिंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी 

काकोरी थाना क्षेत्र के बरकत बाग जहांगीराबाद की वारदात, गांव में छाया सन्नाटा, भतीजे बोले किसी से दुश्मनी नहीं   

लखनऊ। राजधानी के काकोरी में रविवार सुबह सनसनी फैल गई जब गांव वालों ने पेड़ से बंधा 35 वर्षीय युवक का शव देखा। आनन फानन में खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा और फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौका ए वारदात से सबूत इकट्ठा कराएं। जानकारी के अनुसार भदोही गांव निवासी सुरेन्द्र पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम अपने भाई भतीजों के साथ रहकर मजदूरी करता था। शनिवार रात बर्थडे में शामिल होने घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन कुछ अता पता नहीं चला अगले दिन यानी रविवार सुबह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बरकत बाग जहांगीराबाद में पेड़ से अंगौछे के सहारे उसकी लाश बंधी मिली। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया प्रेम प्रसंग लेनदेन समेत कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही। वहीं भतीजे का कहना की हमारी कोई दुश्मनी नहीं चाचा के बदन पर मिट्टी लगी हुई थी जिसे देखकर लगता है, हत्या से पहले मारपीट की गई क्योंकि शरीर पर चोट के निशान भी थे ।     

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर