
लखीमपुर खीरी। मेरठ कांड के बाद शहर के एक युवक को नीले ड्रमका डर सता रहा है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी उससे विवाद करती है और टोकने पर नीले ड्रम में भर देने की धमकी देती है। युवक का बयान गुरुवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि पत्नी से विवाद के मामले में उसकी तरफ से दी गई तहरीर में इस तरह की बातों का कोई जिक्र नहीं है।
सदर कोतवाली के मोहल्ला हाथीपुर में रहने वाले एक आशीष गुप्ता का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवक यह कहता नजर आ रहा है कि उसकी अपनी पत्नी से बनती नहीं है। वह घर के दो बच्चों को छोड़कर गायब रहती है। पूछो तो कुछ जवाब नहीं देती है। उसने जब ज्यादा पूछताछ की तो पत्नी ने मेरठ कांड की धमकी दी। युवक का कहना है कि पत्नी ने उसे धमकी की है कि मेरठ के मामले की तरह नीले ड्रम में भरवा दूंगी। यह सुनकर पति दहशत ज्यादा है। उसने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की है। हालांकि युवक ने पुलिस ऑफिस में जोप्रार्थना पत्र दिया है उसमे इस तरह की धमकी का जिक्र नहीं है। प्रार्थना पत्र में उसने सिर्फ पति-पत्नी के विवाद की बात बताई है। वह जब प्रार्थना पत्र देने के बाद पुलिस ऑफिस से बाहर निकलरहा था, तभी उनसे अपना वीडियो बयान मेरठ कांड को जोड़कर बनवाया है।