क़ुतुब अंसारी / शकील अंसारी
बलहा ( बहराइच ) हिंदी साहित्य सुरभि संस्थान नानपारा के तत्वावधान में एक बैठक एवम् काव्य गोष्ठी का आयोजन सॉफ्ट पेटल विद्यालय में श्रीमती वीरांगना कांत के आवास पर रविवार देर शाम किया गया। जिसमें मेधावी बच्चो के लिए प्रतिभा चयन परीक्षा की तिथि 4 अगस्त प्रस्तावित की गई । परीक्षा श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा में आयोजित होगी। बैठक में लोगो ने अपने विचार रखे। साहित्य में रुचि रखने वाले लोगो को संगठन में जोड़ने पर विचासर हुआ।बैठक के बाद काव्य गोष्ठी का आयोजन सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया । जिसका शुभारंभ श्री धीरेन्द्र सिंह चंदेल की वाणी वंदना से हुआ ।
डॉ अशोक गुप्ता ने गीत सुनाया तन्हा मुझे छोड़ के जाने वाले मेरी खता तो बताते जाते , घरौंदे रेत की दरिया में बनाने वाले उम्र इसकी भी बताते जाते । रजनी कांत मिश्र जी ने सुनाया कुछ प्यार तुम्हारा है कुछ प्यार हमारा है ,इतने में ही सारा संसार हमारा है । डॉ दिनेश चंद्रा ने सुनाया कभी कभी दिल हंसता है कभी कभी दिल रोता है ।प्रकाश वीर गुप्त ने सुनाया कभी रोशनी की राजधानी इसको कहेंगे जब सूर्य वंश के यहां ललाट काले है ।इसके अलावा डॉ आनंद अग्रवाल अवधेश चन्द्र श्रीवास्तव आदि ने भी अपनी कविताएं प्रस्तुत की। गोष्ठी में पी एन मिश्रा, आदेश अग्रवाल, उमेश चन्द्र शाह, मुकेश बेनीवाल ,मुक्तेश्वर पोद्दार, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ,संतोष गुप्ता, आनंद रस्तोगी ,रजनीश रस्तोगी, अभिलाष श्रीवास्तव, जयदीश श्रीवास्तव ,जसवंत मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे












