जेल में बंद महिलाओं ने रखा करवा चौथ का पर्व

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जिला कारागार में बंद महिलाओं ने करवा चौथ का पर्व मनाया। करवा चौथ के पर्व से जिला जेल भी अछूती नहीं रही। महिला बंदियों के लिए जिला कारागार में विशेष इंतजाम किए गए थे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा, जिला कारागार में करीब 140 महिला बंदी है, जिनमें से 45 महिला बंदियों के द्वारा करवा चौथ का व्रत रखा गया है। इन महिला बंदियों के लिए जेल प्रशासन के द्वारा व्रत खोलने से लेकर श्रंगार तक के लिए तैयारियां की गई है। साथ ही जेल प्रशासन के द्वारा जेल में निरुद्ध महिला बंदियों को चांद के दीदार होने के बाद पतियों के दीदार कराने का भी प्रबंध किया गया है। व्रत खोलने के बाद बाकायदा मुंह मीठा कराने के लिए महिला बंदियों को हलवा दिया जाएगा। बताया, हलवे का प्रबंध सभी महिला बंदियों को विशेष रूप से दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर