
शाहजहांपुर : शाहजहांपुर में रोजा थाना क्षेत्र में दुर्गा इंक्लेव कालोनी के बाहर व्यापारी परिवार सुसाइड कांड मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट मृतक का परिवार रविवार को कॉलोनीवासी धरने पर बैठ गए । जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार के चल रहे धरना प्रदर्शन में समर्थन किया। इस मौके जिला अध्यक्ष तनवीर खान, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, सपा नेता लखन प्रताप अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। पीड़ित परिवार व सपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए काफी देर तक धरना प्रदर्शन जारी रखा।आनन – फानन में सीओ सदर प्रियंक जैन पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार की मांग को सुना और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिवार ने सीओ से आरोपी शेंकी आनन्द और विक्की बग्गा पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई और उनके मकानों पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की । वहीं मृतक के साले शिवाल मिश्रा ने कहा कि शेंकी आनन्द और विक्की बग्गा सूदखोर हैं और बड़े स्तर पर गलत कामों में भी संलिप्त है। जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमे धाराएं बहुत हल्की हैं। फरार आरोपी विक्की बग्गा की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और पूरे रैकेट का भंडाफोड़ होना चाहिए । सत्ता पक्ष का कोई नेता नहीं पहुंचने पर पीड़ित परिवार में आक्रोश था। जिसके कारण पीड़ित परिवार ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के खिलाफ नारेबाजी की। दरअसल, रोजा क्षेत्र स्थित दुर्गा इंकलेव में व्यापारी सचिन ग्रोवर ने बेटे फतेह को जहर देकर पत्नी शिवांगी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने मरने से पहले 12 पेज का सुसाइड नोट लिखकर रामनगर कालोनी के रहने वाले शेंकी आनन्द, विक्की बग्गा और चौक के रहने वाले देवांग खन्ना पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मृतक सचिन की सास ने तहरीर देकर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
“”जद्दोजहद के बाद नहीं बच सका सैंकी: गिरफ्तार””
व्यापारी के आत्महत्या मामले में सुसाइड नोट में नाम खुलकर सामने आने के बाद भी खुद को बचाने में लगा सैंकी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
रविवार को हाण्डा ओवरब्रिज के पास सैटेलाइट बस स्टैण्ड के पास से अभियुक्त शैन्की आनन्द को रोजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने मृतक सचिन ग्रोवर की कार को उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। बरामद मोबाइल की डिटेलस् में मृतक सचिन ग्रोवर के साथ ब्याज के पैसों के लिए घटना से करीब 48 घण्टे पूर्व से कई बार पैसे के लिए दबाब बनाने और गाली गलौच करने की चैट पायी गयी इसके अलावा चैट से शैन्की आनन्द उपरोक्त अन्य व्यक्तियों से भी पैसे लेकर फाईनेन्स करने के साक्ष्य भी पाये गये।