कठिन समय में अपने वीर जवानों व उनके परिवारों के साथ खड़ा है पूरा देश : अमित शाह

नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उत्पन्न हालात में इस संक्रामक रोग से निपटने में दिन रात एक करने वाले डॉक्टरों, पुलिस, अर्धसैनिक बलों व अन्य योद्धाओं की सराहना करते हुए कहा है कि इस कठिन समय में पूरा देश अपने वीर जवानों व उनके परिवारों के साथ खड़ा है।

शाह ने रविवार को ट्वीट कर कहा ‘भारत जिस बहादुरी से कोरोना से लड़ रहा है वह सचमुच प्रशंसनीय है। इस कठिन समय में पूरा देश अपने वीर जवानों व उनके परिवारों के साथ खड़ा है।’

शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा देश को कोरोना से मुक्त करने के लिए दिन रात एक करने वाले डॉक्टरों, पुलिस, अर्धसैनिक बलों व अन्य योद्धाओं का विभिन्न तरीकों से सम्मान के दृश्य दिल को छू लेने वाले हैं। इन योद्धाओं ने जिस बहादुरी से कोरोना से लड़ाई लड़ी है वह निश्चित रूप से वंदनीय है।’

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा ‘भारत अपने वीर कोरोना योद्धाओं को सलाम करता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि प्रधानमंत्री नरेन्द्न मोदी की सरकार और पूरा देश आपके साथ खड़ा है। देश को कोरोना से मुक्त कर हमें चुनौतियों को अवसर में बदलना है और एक स्वस्थ, समृद्ध व सशक्त भारत बनाकर विश्व में एक उदाहरण प्रस्तुत करना है।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें