उत्तरकाशी। पहाड़ों में पल-पल बदलते मौसम ने कहर ढा दिया। अचानक बुधवार को तेज बारिश ने चिन्यालीसौड़ के ग्राम गढ़वालगाड़ में आई भारी बारिश व ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ। उपजिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक ने बताया कि बुधवार देर सायं गांव में अतिवृष्टि से एक आवासीय भवन में मलबा घुसने की सूचना मिली थी। राजस्व विभाग की टीम, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं घटना के बाद पूरे गांव के लोग गेंती, बेलचा उठाकर खूद मलबा हटाने जुट गए।
जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी को प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार को सांय 5:30 बजे तहसील चिन्यालीसौड़ अंतर्गत गढ़वालगाड़ मे अत्यधिक वर्षा के कारण एक बैल एवं एक भैंस (सूरत सिंह एवं विक्रम सिंह पुत्र जीत सिंह) गौशाला में मलबे में दबे होने की सूचना दी गई।
सूचना के क्रम में तहसीलदार सहित राजस्व टीम, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन टीम क्यूआरटी, पशु चिकित्सा एवं होमगार्ड/पीआरडी जवान घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय स्तर के लोगों के साथ संयुक्त रूप से मिलकर सभी लोगों ने मलबे में दबे बल एवं भैंस को बड़ी मशक्कत करते हुए करीब रात 12:30 बजे तक सकुशल बाहर निकाल गया। घटना वाले स्थल के समीप के मकान में भी मलबा एवं पानी घुस गया था, परंतु किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।