![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-05T220348.777.jpg)
- टीम बैरंग वापस लौटी, लेखपाल पर लगे गंभीर आरोप
खागा, फतेहपुर । ग्रामीणों की शिकायत पर सरकारी जमीन पर बने आवास को गिरवाने पहुँची राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम से ग्रामीणों से तीखी बहस हो गई। घर के अंदर मौजूद महिलाएं घर से नहीं निकलीं, आरोप है इस दौरान पुलिस ने महिलाओं के साथ बल प्रयोग का प्रयास भी किया, इसके बावजूद भी महिलाएं घर के बाहर नहीं निकली, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, ग्रामीणों व पुलिस राजस्व की टीम के साथ तीखी बहस हो गई, जिस पर टीम को बैक फुट पर आना पड़ा।
जानकारी के अनुसार तहसील व सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के शोहदमऊ गांव में क्षेत्रीय लेखपाल की सांठगांठ से नवीन परती के नाम दर्ज जमीन में इकलाख पुत्र मुमताज कई वर्षों से मकान बनाकर रह रहा था, कुछ दिनों पूर्व उसका पीएम आवास पास हुआ था, जिसने उक्त जमीन में पीएम आवास का भी निर्माण करवा लिया, आरोप है कि इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा उससे अतिरिक्त लाभ की मांग की गई, जिसने बाद में देने की बात कही।
मकान निर्माण के बाद आरोपी लेखपाल द्वारा उससे लगातार पेशगी रकम की मांग की जाती रही, लेकिन लाभार्थी लगातार अपनी गरीबी का हवाला देते हुए हल्का लेखपाल से रुपयों की अदायगी को लेकर असमर्थता जताता रहा, जिससे नाराज लेखपाल ने गांव के ही एक ब्यक्ति से उसके मकान के सरकारी जमीन में बने होने की लिखित शिकायत करवा एसडीएम को गुमराह कर मकान ध्वस्तीकरण का आदेश करवा लिया, जो कि बगैर मजिस्ट्रेट की अनुमति व मौजूदगी के बुधवार दोपहर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बुलडोजर लेकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए पहुँचा।
इस दौरान जब पीड़ित लाभार्थी व ग्रामीणों ने लेखपाल से मकान ध्वस्तीकरण के लिए मजिस्ट्रेट की आदेश काँपी मांगा तो वह नहीं दिखा सका, जिस पर पीड़ित व ग्रामीणों की तीखी नोक झोंक हो गई, उधर घर के अंदर मौजूद महिलाओं को भी टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के पहले घर से निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकली, हालांकि इस दौरान पुलिस टीम ने महिलाओं के ऊपर हल्का बल प्रयोग भी किया, इस पर भी महिलाएं अडिग रहीं।
नतीजतन टीम को बगैर मकान ध्वस्तीकरण के बैरंग वापस लौटना पड़ा। पीड़ित लाभार्थिनी महिला ने मामले की लिखित शिकायत, एसडीएम अभिनीत कुमार समेत डीएम रविन्द्र सिंह व राज्य महिला एवं मानवाधिकार से करते हुए क्षेत्रीय लेखपाल पर रिश्वत मांगे जाने व मांग पूरी न किये जाने पर जबरन घर गिराने का दबाव बनाए जाने के गम्भीर आरोप लगाए हैं। एसडीएम अभिनीत कुमार ने मामले की जांच करवा आरोपी लेखपाल पर आरोप सिद्ध होने पर सख्त विभागीय कार्यवाही की बात कही है।